Pages

Friday, February 12, 2016

भारत की अंखडता खतरे में

मित्रो जैसा जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में हुआ उसको देख कर लग रहा है की भारत की एकता और अंखडता खतरे में है
सरकार को इस मुद्दे को बहुत ही गंभीरता से लेना चाहिए और उन बच्चों को हर स्थिति में चाहे वो भाषा प्यार की हो या दंड की उनको इस बात को समझा देना चाहिए की आप देश की एकता का विरोध कर रहे है जो सही नहीं
देश के बुद्धजीवियों को प्रखरता के साथ इस पर सरकार को बाध्य कर देना चाहिए की वो उन उदण्डित बच्चों को अनुसासित करे
क्यूकी वो आने वाले कल के भारत का भविष्य है और उनको ही देश संचालित करना है उनकी ऐसी सोच देश को अग्रसर करने में रोड़ा है ।।।।
सरकार से उम्मीद है की कोई बड़ा कदम उठाएगी क्यूकी संघ शासित राज्य होने के कारण केजरीवाल सरकार कोई प्रशासकीय कदम नहीं उठा सकती।।।
           धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment